गर्लफ्रेंड गौरी का हाथ थामे एयरपोर्ट पर दिखे आमिर खान, कपल गोल्स देते आए नजर
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 02 Dec 2025 02:12 PM (IST)
1
एयरपोर्ट पर आमिर और गौरी ने कैंडिड पोज दिए. दोनों कपल गोल्स देते दिखे.
2
आमिर ने गौरी का हाथ थामा था. उनकी बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है.
3
इस दौरान गौरी को प्रिंटेड शर्ट और डेनिम जींस में देखा गया.
4
उन्होंने शूट, बैग के साथ लुक कंप्लीट किया. साथ ही साइड चोटी बनाई थी. गौरी पूरे लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
5
वहीं आमिर की बात करें तो वो ग्रे टीशर्ट और ब्लैक पैंट में दिखे. उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ था.
6
आमिर खान और गौरी खान को अक्सर साथ में देखा जाता है. दोनों ज्यादातर जगहों पर साथ नजर आते हैं.
7
वर्क फ्रंट पर आमिर खान को पिछली बार फिल्म सितारे जमीन पर देखा गया था. इस फिल्म को फैंस ने पसंद किया था.