अमीषा पटेल को अनिल शर्मा ने कह दिया था तुनकमिजाजी! गदर 2 एक्ट्रेस से हो गई थी डायरेक्टर की तूतू-मैंमैं
अनिल शर्मा ने साल 2001 में फिल्म गदर एक प्रेम कथा बनाई. इस फिल्म को बनाने के दौरान उन्हें अमीषा पटेल और उनके ऐटीट्यूड के साथ काफी स्ट्रगल करना पड़ा था.
अनिल शर्मा इस दौरान अमीषा को 'बड़े घर की बेटी' कहकर पुकारते थे. वहीं उन्होंने अमीषा को तुनकमिजाजी भी बताया था. इसके अलावा अनिल शर्मा ने अमीषा की एक्टिंग स्किल्स को लेकर भी कमेंट किया था.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने बताया था कि फिल्म गदर एक प्रेम कथा के सेट पर अमीषा के साथ उनकी पहले दिन ही तूतू मैं मैं हो गई थी.
अनिल शर्मा ने बताया था- 'मेरा रिश्ता कभी किसी के साथ खराब नहीं होता है. हां तूतू मैंमैं हुई है और फिर सब ठीक भी हो गया. अमीषा का नेचर भी ऐसा ही है. पिछली गदर के दौरान मीटिंग के टाइम पर उनसे बहस हो गई थी.'
वो बड़े घर की बेटी हैं, उनके मिजाज थोड़े बड़े हैं. मगर दिल की बुरी नहीं हैं. अच्छी हैं.
बड़े घर की बेटी जो होती है उनमें थोड़ी तुनकबाजी आ जाती है. हम लोग छोटे घर के लोग हैं. हम लोग प्यार मोहब्बत से रहते हैं. वो भी रहती हैं पर थोड़ा सा एटीट्यूड है. एक अदा है जो टेढ़ा मेढ़ा हो जाता है, बाकी इंसान अच्छी हैं.