एक्सप्लोरर
नहीं रहा चार करोड़ की गाड़ी में घूमने वाला अंबानी परिवार का ये जिगर का टुकड़ा, अनंत अंबानी की शादी में खूब हुआ था वायरल
Happy Ambani Death: अंबानी परिवार के पालतू डॉग हैप्पी इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. हैप्पी के जाने से पूरी अंबानी फैमिली दुखी है. पर क्या आपको पता है हैप्पी करोड़ों की गाड़ी में घूमता था.
अंबानी फैमिली के घर में मातम पसर गया है. उनके सबसे प्यारे पालतू डॉग हैप्पी का निधन हो गया है. हैप्पी ने 30 अप्रैल को आखिरी सांस ली. जिसके बाद अंबानी परिवार ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.
1/7

अंबानी फैमिली की हर शादी में हैप्पी नजर आता था. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी हैप्पी ने डिजाइनर कपड़े पहने थे.
2/7

फैमिली के हर फंक्शन में हैप्पी सबसे आगे नजर आता था. वो बच्चों के साथ भी खूब खेलता था. उसके जाने के बाद फैमिली ने एक इमोशनल नोट शेयर किया है.
3/7

अंबानी परिवार ने लिखा- डियर हैप्पी, तुम हमेशा हमारा हिस्सा रहोगे और हमारे दिलों में जिंदा रहोगे. स्वर्ग का लाभ, हमारा नुकसान.
4/7

बता दें हैप्पी जब भी कहीं बाहर जाता था तो उनकी गाड़ी अलग थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक हैप्पी 3 करोड़ की मर्सिडीज बेंज G4000d एसयूवी में घूमता था.
5/7

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई में भी हैप्पी ने एक स्पेशल रोल निभाया था. हैप्पी ही सगाई की रिंग लेकर स्टेज पर आया था.
6/7

हैप्पी से बच्चे भी बहुत प्यार करते थे. ईशा अंबानी की बेटी यहां हैप्पी के साथ खेलती नजर आ रही हैं. वो बच्चों के साथ खूब खुश रहता था.
7/7

हैप्पी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फैंस को हैप्पी की क्यूटनेस बहुत पसंद आ रही है. वो इन फोटोज को खूब शेयर कर रहे हैं.
Published at : 01 May 2025 02:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
विश्व


























