'सुशांत सिंह के बाद कार्तिक आर्यन को टारगेट कर रहा बॉलीवुड...', जानें अमाल मलिक ने और क्या-क्या कहा
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री की काली सच्चाई पर खुलकर बात की है और कहा है कि ये इंडस्ट्री बाहर से जितनी चमकदार दिखती है, अंदर से उतनी ही जहरीली है.
उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह की मौत के बाद लोगों का बॉलीवुड से भरोसा उठ गया है, जिसके चलते अब फैंस भी अपने फेवरेट स्टार्स से जुड़ नहीं पा रहे हैं.
अमाल का मानना है कि सुशांत को इंडस्ट्री ने अंदर से तोड़ दिया था, चाहे वजह कुछ भी रही हो, पर एक टैलेंटेड जान चली गई , जिसका जिम्मेदार सिस्टम भी है.
उन्होंने ये भी कहा कि सुशांत के बाद अब वही खेल कार्तिक आर्यन के साथ खेला जा रहा है, उन्हें भी परेशान करने की कोशिश की जा रही है.
अमाल के मुताबिक, कार्तिक ने खुद की मेहनत से अपनी पहचान बनाई है , लेकिन फिर भी बड़े प्रोड्यूसर्स और स्टार्स उन्हें पीछे करने में लगे हुए हैं.
उन्होंने यह बात भी कही कि पहले जैसे स्टार्स की चमक अब नहीं बची है, अब लोग सिर्फ सच्ची कहानी या दमदार कंटेंट से ही कनेक्ट कर पा रहे हैं.
अमाल ने आखिर में कहा कि बॉलीवुड अगर दोबारा लोगों के दिल में जगह बनाना चाहता है, तो उसे या तो बड़ी सोच वाली फिल्में बनानी होंगी, या फिर बड़ी और दिल को छू जाने वाली फिल्में बनानी होंगी.