Jasmin Bhasin से शादी की खबरों के बीच Aly Goni जिम के बाहर हुए स्पॉट, फैंस ने पूछा - क्या दूल्हा बनने की हो रही तैयारी?
सोशल मीडिया पर शादी की खबरों के बीच चूड़ा पहने जब जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) नजर आईं, तो सबको लगा मिस भसीन अब मिसेज गोनी बन चुकीं हैं.
हाल ही में अली गोनी (Aly Goni) को लोखंडवाला के जिम से निकलते हुए स्पॉट किया गया. वर्कआउट करने के बाद एक्टर काफी थके नजर आए.
अली की इन तस्वीरों को देखते हुए उनके फैंस ने मजेदार कमेंट्स की बौछार लगा दी और उनसे पूछने लगे कि- क्या शादी के लिए जिम में इतना पसीना बहाया जा रहा है?
अली गोनी जिम से निकलते हुए काफी जल्दी में नजर आए, मीडिया से बातचीत कर अली जल्द ही कार में बैठ कर रवाना हो गए.
अली के जिम लुक की बात करें तो एक्टर ने ब्लैक एंड ग्रे हुडी के साथ शॉर्ट्स और ग्रे कैप कैरी की हुई थी.
अपने इस डैपर लुक के बीच अली ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए मास्क भी लगाया हुआ था.
जैस्मिन की इस तस्वीर को देख फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहें हैं. हर कोई जानना चाहता है क्या सच में जैस्मिन ने अली गोनी से निकाह कर लिया है?
तस्वीर की खासियत की बात करें तो इस फोटो में जैस्मिन नई नवेली दुल्हन की तरह सजी हुईं हैं और उनके हाथ में चूड़ा भी नजर आ रहा है.