2024 Sequal Upcoming Films: 'पुष्पा 2' से लेकर 'सिंघम अगेन' तक, 2024 में धमाल मचाएंगी बॉलीवुड से लेकर साउथ की ये सीक्वल फिल्में
इस लिस्ट में पहला नाम श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का है. ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज होने के लिए तैयार है.
हेरा फेरी का तीसरा पार्ट यानी हेरा फेरी 3 भी इस साल धमाल मचाएगी. ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है.
इस लिस्ट में एक और सीक्वल वेलकम टू जंगल भी शामिल है. ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी.
भूल भूलैया 3 भी इसी साल रिलीज हो सकती है. मेकर्स इसे अक्टूबर में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. फिलहाल इसकी डेट सामने नहीं आई है.
मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 भी इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
अजय देवगन की सिंघम का सीक्वल 'सिंघम अगेन' इस साल धमाल मचाएगी. रोहित शेट्टी की ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.
कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 भी इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' सुपरहिट फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है. ये फिल्म भी इस साल रिलीज होगी. फिलहाल इसकी रिलीज डेट सामने आना बाकी है.