Raha First Photo: पहले बर्थडे पर आलिया ने फैंस को दिखाई राहा कपूर की झलक...केक के साथ खेलती दिखीं रणबीर की लाडली
आलिया भट्ट ने राहा कपूर की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो केक के साथ खेलती नजर आ रही हैं.
हालांकि इन तस्वीरों में आलिया ने राहा कपूर का फेस रिवील नहीं किया है. लेकिन उसके छोटे-छोटे हाथों की झलक फैंस को जरूर दिखाई हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने राहा के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा – ‘हमारा आनंद, हमारा जीवन.. हमारी रोशनी! ऐसा लगता है जैसे कल ही हम आपके लिए गाना बजा रहे थे, जब आप मेरे पेट में लात मार रहे थे..
आलिया ने आगे लिखा – ‘कहने को कुछ नहीं है, केवल इतना है कि हम आपको अपने जीवन में पाकर धन्य हैं.. आप हर दिन को एक पूर्ण मलाईदार स्वादिष्ट केक के टुकड़े जैसा महसूस कराते हैं जन्मदिन मुबारक हो बेबी टाइगर.. हम तुम्हें प्यार से भी ज्यादा प्यार करते हैं’
बता दें कि इस तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया और रणबीर कपूर ने राहा के आने की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी.
आलिया भट्ट ने एक्टर रणबीर कपूर के साथ 14 अप्रैल 2022 के दिन सात फेरे लिए थे. दोनों अब एक प्यारी सी बेटी राहा कपूर के पेरेंट्स हैं. जो आज एक साल की हो चुकी है.