Saas-bahu Jodi of Bollywood: करीना-शर्मिला से लेकर आलिया-नीतू तक, बिल्कुल मां-बेटी की तरह है ये सास-बहू की जोड़ियां
भारतीय समाज में सास और बहू के रिश्ते को लोग बहुत ही अलग नजरिए से देखते हैं. जब भी इस रिश्ते की चर्चा होती है, लोग खामियां ही ढूंढने में लग जाते हैं. कभी उनकी नजर में सास विलन बन जाती है तो कभी बहू. हालांकि, बॉलीवुड में अभिनेत्रियों ने इस बात को गलत साबित कर दिया है. ऐसे में आज रूबरू करवाते हैं आपको बॉलीवुड की बेस्ट सास बहू की जोड़ियों से...
शर्मीला टैगोर और उनकी बहू करीना कपूर के बीच बहुत ही स्ट्रॉंन्ग बॉन्डिंग है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना अपने पति सैफ की तरह ही शर्मीला को अम्मी कहती हैं.
ऐश्वर्या और जया के बीच एक अनोखा रिश्ता है. अक्सर ऐसा देखा गया है कि जया किसी भी ईवेंट में बिना ऐश्वर्या के नहीं जाती हैं.
ससुराल में सास वैशाली देखमुख.. जेनेलिया डिसूजा के लिए मां साबित हुई जिन्होंने मुश्किल समय में ना सिर्फ उन्हें सपोर्ट किया बल्कि ससुराल में कभी उन्हें अकेलेपन का एहसास नहीं होने दिया.
हाल ही में कपूर खानदान की बहू बनीं आलिया भट्ट को लेकर तो उनकी सास नीतू कपूर कई बार तारीफ कर चुकी हैं. दोनों एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
वैसे तो सोनम अपनी सास के साथ कम ही नजर आती हैं लेकिन प्रिया अहूजा नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होकर भी अपनी बहू को पूरा सपोर्ट करती हैं.