Alia Bhatt Pics: फॉर्मल सूट में ‘होने वाली मां’ आलिया भट्ट ने बिखेरी खूबसूरती, तस्वीरें शेयर कर फैंस के लिए कही ये प्यारी बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. ये पहली फिल्म है, जिसे आलिया भट्ट ने प्रोड्यूस किया है.
फिल्मों के अलावा आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी काफी सुर्खियां में हैं. हालांकि, प्रेग्नेंसी में वह अपने काम के साथ समझौता नहीं कर रही हैं.
हाल ही में, आलिया भट्ट ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
आलिया भट्ट ने ब्लैक कलर के टॉप के साथ येलो कलर का फॉर्मल सूट पहना है. हमेशा की तरह आलिया ने मिनिमल मेकअप और खुले बालों से खुद को निखार दिया है.
इस बात में कोई शक नहीं है कि, सामने आईं लेटेस्ट तस्वीरों आलिया भट्ट कमाल की लग रही हैं और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ‘होने वाली मां’ आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा है, “मैं पोज करती हूं, आप डार्लिंग्स का ट्रेलर देखो.”
इससे पहले, आलिया भट्ट ने ‘डार्लिंग्स’ के ट्रेलर लॉन्च में शिरकत की थी, जहां उन्होंने अपने आउटफिट से सभी का ध्यान खींच लिया था.
आलिया भट्ट ने येलो कलर का एक बैलून स्टाइल ड्रेस पहनकर अपने बेबी बंप को हाइड करने की कोशिश की थी. हालांकि, वह इसमें भी काफी प्यारी लग रही थीं.