कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और काजोल जैसा निखरेगा आपका लुक, जब पहनेंगी इनके जैसी 'बांधनी साड़ी'
काजोल ने हमेशा ही अपने एथनिक लुक्स से फैंस को दीवाना बनाया है. उन्होंने अपनी गोल्डन और ब्लैक बांधनी साड़ी के साथ ब्लैक कलर का ब्रॉड स्ट्रैप ब्लाउज कैरी किया है. इसमें वो बेहद क्लासी और ग्लैमरस लग रही हैं.
अदिति राव हैदरी के भी एथनिक लुक्स के काफी चर्चे होते हैं. उनकी पोस्ट हमेशा ही वायरल होती हैं और फैंस उनकी खूबसूरती के मुरीद हैं. बात करें उनके लुक की तो उन्होंने लाल बांधनी साड़ी के साथ कंट्रास्टिंग कलर का ब्लाउज कैरी किया है. उनके ब्लाउज में सुंदर प्रिंट्स बने हैं जो ओवरऑल लुक को और भी सुंदर बना रहा है.
स्टाइलिश और क्लासी दिखने के लिए आप रकुल प्रीत सिंह का ये डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन ट्राय कर सकती हैं. उन्होंने सेम कलर का ब्लाउज कैरी किया है. इसके साथ ही उन्होंने गजरा और हेवी ईयररिंग्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
जाह्नवी कपूर इस लुक में बेहद एलिगेंट लग रही हैं. अपनी हरी बांधनी साड़ी के साथ उन्होंने यू नेक वेलवेट ब्लाउज पेयर किया है. स्टेटमेंट चोकर पहन कर उन्होंने अपने लुक को रॉयल टच दिया है.
आलिया भट्ट ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बांधनी साड़ियों की काफी शौकीन हैं. इस लुक में भी वो बेहद प्यारी लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने साड़ी के कलर की ही ब्लाउज भी कैरी की है. आप इस स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ इस लुक को री क्रिएट कर सकते हैं.
शिल्पा शेट्टी का ये लुक काफी वायरल हुआ था. येलो बांधनी साड़ी को उन्होंने राउंड नेक रफल ब्लाउज के साथी पेयर किया है. कमर में बेल्ट एड कर उन्होंने अपने लुक को मॉडर्न टच दिया है.
कैटरीना कैफ इस मल्टीकलर बांधनी साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं. उन्होंने साड़ी का मैचिंग ब्लाउज पहना है. उनके ब्लाउज के हाथ में छोटे-छोटे लटकन हैं जो इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं.
सारा अली खान इस साड़ी लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं. उन्होंने अपनी कॉम्बिनेशन कलर की साड़ी को कंट्रास्टिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया है. उनके ब्लाउज में सुंदर प्रिंट्स बने हैं.