चांद बालियां हो, या हैवी झुमके, आलिया भट्ट की तरह करें स्टाइल, सिंपल लुक में लग जाएंगे चार चांद
अगर आप आलिया की तरह कुछ इंडो वेस्टर्न पहनने वाली हैं. तो इन स्टाइलिश झुमकों के साथ जा सकती हैं. जो आपको मॉर्डन लुक भी देंगे.
आलिया भट्ट के ये डबल शेड ईयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं. जो आपके सिंपल लुक को एकमद स्टाइलिश बना देंगे. इन्हें आप साड़ी और सूट दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं.
आलिया भट्ट को ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और झुमके काफी पसंद है. अगर आप भी इनके शौकीन हैं. तो एक्ट्रेस की तरह ये पहनकर आप अपने सिंपल लुक में चार चांद लगा सकती हैं.
एक्ट्रेस के ये टोप्स ईयररिंग्स भी पहनने में काफी सुंदर लगते हैं. आप इन्हें एक्ट्रेस की तरह चोकर नेकलेस के साथ पहन सकती हैं.
आलिया के ये सिल्वर झुमके भी आपके लुक को स्टाइलश बना देंगे. इन्हें आप राखी या जन्माष्टमी पर एथनिक ड्रेस के साथ पहन सकती हैं.
अगर आप किसी शादी या फंक्शन के लिए हैवी झुमके ढूंढ रही हैं. तो ये बेस्ट हैं. जिनमें मॉर्डन टच दिया गया है.
चांद बालियों का फैशन कभी फीका नहीं पड़ता. ये हर लड़की के फेवरेट होते हैं. अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं. तो लहंगे पर आलिया जैसे झुमके पहन सकती हैं.
आलिया के कुंदन वाले ड्रॉप ईयररिंग्स भी काफी फैशन में हैं. इसे आप भी एक्ट्रेस की तरह साड़ी के साथ सटाइल कर सकती हैं.