Alia Bhatt , दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक...साइड बिजनेस से करोड़ों कमा रही हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
बॉलीवुड में सिर्फ एक्टर ही नहीं एक्ट्रेस भी बेहद टैलेंटेड हैं. बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो पर्दे पर अपने शानदार अभिनय का तो लोहा मनवा ही चुकी हैं. वहीं रियल लाइफ में वो अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक अच्छी बिजनेस वुमेन भी हैं, जिनमें कैटरीना कैफ,आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक का नाम शामिल है...
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक ज्वैलरी ब्रांड की मालकिन हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस तंत्रा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस की ओनर भी हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा एक्ट्रेस के कई होटल और रेस्टोरेंट भी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का खुद का प्रोडक्शन हाउस है. इसके अलावा खुद क्लोथिंग ब्रांड की ओनर भी है, जिसका नाम Nush है. अनुष्का अक्सर खुद अपने ब्रांड का प्रमोशन करती नजर आती हैं.
एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी एक क्लोथिंग ब्रांड की ओनर हैं , जिसका नाम Ed-a-Mamma है, जो कि 2 से 14 साल तक के बच्चों के कपड़े बनाता है
दीपिका पादुकोण Clothing Business से जुड़ी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस खुद की ऑनलाइन फैशन लाइन, 'ऑल अबाउट यू' को लॉन्च कर चुकी हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ एक ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड कंपनी की मालकिन भी है. जिसका नाम Kay Beauty है. इसे एक्ट्रेस मे साल 2019 में लॉन्च किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी मुंबई में एक ग्रैंड रेस्ट्रोरेंट की मालकिन हैं, जिसका नाम है - Bastain Chain. इसकी ओपनिंग उन्होंने दिसंबर 2021 में की थी.