आलिया भट्ट या फिर दीपिका पादुकोण... ये हैं बॉलीवुड की वो हसीनाएं जिनके गालों के 'डिंपल' से घायल होते हैं फैंस
एक प्यारी सी मुस्कान किसी को भी दीवाना बन सकती है और यही मुस्कान डिंपल वाली हो यानी डिपंल स्माइल हो तो फिर क्या ही कहने...आज हम आपको बॉलीवुड की उन हसीनाओं के नाम बताने जा रहे हैं, जिनके गालों के डिंपल पर लाखों लोग जान छिड़कते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जब भी हंसती हैं तो उनके गालों के डिंपल साफ नजर आते हैं. दीपिका के डिंपल पर लाखों फैन्स जान छिड़कते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी हंसती हैं तो उनके एक गाल में डिंपल साफ नजर आता है. जो उनके तमाम फैंस को काफी प्यारा लगता है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के दोनों गालों पर डिंपल साफ नजर आता है. उनकी स्माइल के भी लोग दीवाने हैं.
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल की लिस्ट में प्रीति जिंटा का नाम भी शामिल है. प्रीति के डिंपल के पीछे भी लाखों दीवानें हैं.
विश्व सुंदरी रह चुकीं सुष्मिता सेन भी अपने गालों के डिपंल से आज भी लाखों लोगों को दीवाना बनाती हैं.