Teddy Day: टेडी बियर से भी ज्यादा क्यूट हैं इन Bollywood स्टार्स के पेट, देखिए Alia Bhatt की बिल्ली से Kartik के क्यूट कटोरी की तस्वीर...
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की क्यूट पंपकिन हैं उनकी कैट एडवर्ड (Edward). जहां आज सब टेडी डे पर टेडी खरीद रहे हैं तो वहीं आलिया अपनी टेडी के साथ सेल्फी ले रही हैं.
कार्तिका आर्यन इस क्यूट तस्वीर में अपने डॉग कटोरी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. कार्तिक की कटोरी का साइज कटोरी जितना ही है. लेकिन ये कटोरी, गाजर के हलवे जितनी ही मीठी कटोरी है.
जान्हवी कपूर ने अपने लिए एक क्यूट सा टेडी अपनी लाइफ में एड किया है. मिलिए जान्हवी की जान पांडा से. देखिए तो किस तरह पांडा जान्हवी के साथ आराम फरमाता नजर आ रहा है.
जैकलीन फर्नांडिस भी अपनी लोकी से बेहद प्यार करती हैं. एक्ट्रेस अक्सर लोकी के साथ मस्ती करते हुए फोटोज और विडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं.
प्रियंका चोपड़ा की डायना किसी सेलेब से कम नहीं. मम्मा प्रियंका के साथ डायना भी इंस्टाग्राम पर छाईं रहती हैं.
अनन्या पांडे भी पेट लवर हैं. अनन्या ने अपने पेट्स का नाम एस्ट्रो और फज रखा हुआ है.