कौन है एलीना खलफीह जिन्होंने सलमान खान को शादी के लिए किया प्रपोज, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से नहीं हैं कम
ABP Live | 27 May 2023 11:59 AM (IST)
1
सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज करने वाली एलीना खलफीह एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
2
एलीना एक हॉलीवुड होस्ट हैं और वे AK चैट्स नाम का एक शो चलाती हैं. एलीना खलफीह काफी खूबसूरत हैं और अब चर्चा में आ गईं हैं.
3
एलीना IIFA 2023 को कवर करने गई थीं जहां उन्होंने सलमान खान को शादी के लिए प्रोपोज किया. हालांकि सलमान खान ने जवाब दिया कि उनकी शादी की उम्र निकल चुकी है.
4
एलीना ने सलमान से कहा, 'मैं हॉलीवुड से आई हूं, सिर्फ आपसे एक सवाल पूछने के लिए. जब से मैंने आपको देखा है, मैं आपसे प्यार करने लगी हूं.क्या आप मुझसे शादी करेंगे?'
5
सलमान खान ने इसपर जवाब दिया कि एलीना को उन्हें 20 साल पहले मिलना चाहिए था.
6
एलीना खलफीह को इंस्टाग्राम पर 90.5 लोग फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी काफी तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं.