जब हीरो पर भारी पड़े बॉलीवुड के विलेन, धांसू परफॉर्मेंस से चुरा ली लाइमलाइट
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'धुरंधर' का नाम शामिल है. इसमें रहमान डकैत के रोल में अक्षय खन्ना सबकी तारीफें बटोरते नजर आ रहे हैं. भले ये एक ग्रे शेड कैरेक्टर हो लेकिन ऑडियंस लगातार इस पर अपना प्यार बरसा रही है.
अगले नंबर पर बॉबी देओल का नाम शुमार है. 2023 में आई फिल्म 'एनिमल' में उन्होंने गूंगे गैंगस्टर अबरार का किरदार निभाया और बिना एक भी डायलॉग बोले अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और फिजिक से पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली.
रितेश देशमुख भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर पॉजिटिव रोल्स ही अदा किए हैं. लेकिन 'एक विलेन' में विलेन की भूमिका को उन्होंने शिद्दत से पूरा किया.
संजय दत्त और उनकी वर्सेटैलिटी के खूब चर्चे होते हैं. 'अग्निपथ' में उन्हें सबसे ज्यादा ब्रूटल विलेन कांचा चीना के रोल में देखा गया जिसे एक्टर ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से आइकॉनिक बना दिया.
रणवीर सिंह ने 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी का रोल प्ले किया था. उनकी स्क्रीम प्रेजेंस और बॉडी लैंग्वेज देख फैंस भी हैरान हो गए थे. अपने किरदार को उन्होंने इतनी शिद्दत से अदा किया कि फिल्म के हीरो भी उनके सामने फीके पड़ गए.
'धूम 2' में ऋतिक रोशन को आर्यन के रोल में देखा गया. अपने पावर पैक्ड स्टंट्स और कमाल की स्क्रीन प्रेजेंस से उन्होंने हीरो को भी साइडलाइन कर दिया था. इस मूवी में विलेन का रोल प्ले करके उन्होंने काफी तारीफें बटोरी थीं.
'ओमकारा' में सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का रोल प्ले किया था. फिल्म में उन्हें भ्रष्ट और क्रूर विलेन का रोल प्ले करने का मौका मिला. एक्टर ने अपने इस किरदार को इतने बेहतरीन तरीके से पूरा किया कि आज भी फिल्म के हीरो से ज्यादा विलेन के रूप में लंगड़ा त्यागी को याद किया जाता है.
आखिर में खलनायकों के सबसे आईकॉनिक कैरेक्टर गब्बर का नाम शामिल है. अमजद खान ने इस रोल को पाने के लिए बहुत मेहनत की और जब उन्हें 'शोले' ऑफर हुई तो उन्होंने अपने इस कैरेक्टर को आइकॉनिक बना दिया.