अक्षय कुमार ही नहीं शूटिंग के दौरान खतरे में पड़ चुकी हैं इन सटार्स की भी जान, लिस्ट में शामिल है बॉलीवुड के पठान का नाम
सलमान खान – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान का है. एक्टर अपनी सुपर-डुपर हिट फिल्म 'तेरे नाम' के सेट पर हादसे का शिकार होते बोते बचे थे. दरअसल फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ट्रेन के सामने आने वाले थे. जिन्हें उनके कोस्टार ने बचाया था.
सैफ अली खान - एक्टर सैफ अली खान भी एक बार शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे. ये किस्सा फिल्म 'क्या कहना' की शूटिंग का है. जिसमें बाइक चलाते हुए उनका बैलेंस बिगड़ गया था और उनका सिर एक बड़े पत्थर से टकरा गया. इसके बाद एक्टर कई दिनों तक अस्पताल में रहे थे.
अमिताभ बच्चन – बॉलीवुड के शहंशाह यानि अमिताभ बच्चन के हादसे का किस्सा तो जगजाहिर है. अमिताभ को फिल्म 'कुली' के एक्शन फाइट सीन में पुनीत इस्सर ने बहुत तेज पंच मारा दिया था. जिसकी वजह से एक्टर कई दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे थे.
ऋतिक रोशन – इस लिस्ट में ऋतिक रोशन का भी नाम शामिल है. जो 'कृष' के सेट पर घायल हुए थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर 50 फिट नीचे गिर गए थे. इस हादसे में उनको काफी गहरी चोटे आई थी.
शाहरुख खान – बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान भी अपनी फिल्म 'कोयला' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. दरअसल फिल्म के एक सीन में हेलीकॉप्टर शाहरुख खान के बहुत ही करीब से निकला था. जिसकी वजह से उनको चोट आई थी.
अक्षय कुमार - बता करें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की तो उनके साथ हादसा फिल्म 'ब्लू' की शूटिंग में हुआ था. जब एक्टर पानी के अंदर सीन शूट कर रहे थे तो एक्टर का सिर जहाज से टकरा गया और उनका खून बहने लगा. जिसकी वजह से 40-45 शार्क ने एक्टर को घेर लिया. लेकिन वहां मौजूद टीम ने एक्टर को बचा लिया.