Akshay Kumar से लेकर Shah Rukh Khan तक, शादी बचाने के लिए इन सितारों ने तोड़ी ऑन स्क्रीन जोड़ी
अमिताभ बच्चन-रेखा - पुरानी फिल्मों के शौकीन लोगों अमिताभ और रेखा की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री की इंटेनसिटी को अच्छी तरह से जानते होंगे. दोनों को दर्शक एकसाथ इतना पसंद करते थे कि इस जोड़ी ने कई हिट फिल्में दीं. 1973 में जया बच्चन और अमिताभ की शादी के बाद चीजें बदलने लगीं.
वहीं जब अमिताभ का नाम रेखा के साथ जुड़ने लगा तो जया ने इसे लेकर ऐतराज किया. जिसके बाद अमिताभ ने रेखा से ऑनस्क्रीन दूरी बना ली.
प्रियंका चोपड़ा-शाहरुख खान - किंग ऑफ रोमांस और किंग खान जैसी उपाधियों से नवाजे गए शाहरुख यूं तो कई को स्टार्स के साथ सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. लेकिन प्रियंका चोपड़ा के साथ डॉन-2 में काम करने के बाद दोनों ने एक दूसरे से किनारा कर लिया.
दरअसल इस फिल्म के दौरान दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थीं. दोनों को कई बार एकसाथ स्पॉट किया गया जिसके बाद शाहरुख और गौरी के रिश्तों पर असर पड़ने लगा. खबरें है कि गौरी ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया था. लेकिन इसके बाद शाहरुख ने प्रियंका के साथ काम करने से मना कर दिया और अपने रिश्ते को बचा लिया.
प्रियंका चोपड़ा-अक्षय कुमार - अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की ऑनस्क्रीन जोड़ी को एक वक्त फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाने लगा था. गोनों ने एक साथ कई फिल्मों जैसे अंदाज, वक्त, मुझसे शादी करोगी में काम किया और कई हिट्स दीं. दर्शक भी इस जोड़ी को खासा पसंद करते थे.
लेकिन 2004 में रिलीज हुई फिल्म ऐतराज़ में दोनों की कैमिस्ट्री इतनी इंटेंस थी कि इसका असर अक्षय के शादीशुदा जीवन पर दिखने लगा. अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने अक्षय को प्रियंका के साथ काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद 2005 से अक्षय ने प्रियंका के साथ काम ना करने का फैसला कर लिया.