ना कोई पहचान...ना कोई गॉडफादर, अपनी मेहनत की दम पर इन सितारों ने बॉलीवुड में जमाई धाक और खड़ा कर लिया करोड़ों का साम्राज्य
नवाजुद्दीन सिद्दिकी - इस लिस्ट का पहला नाम हिंदी सिनेमा के उम्दा एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का है. एक्टर ने खुद को बॉलीवुड में सफल करने के लिए सालों तक मायानगरी में धक्के खाए हैं. नवाज ने एक गरीब परिवार से उठकर कामयाबी का स्वाद चखा है. आज उनका अदाकारी का हर कोई कायल है. यही वजह है कि एक्टर अपनी मेहनत के दम पर ना सिर्फ करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं बल्कि उन्होंने मुंबई में एक आलीशान महल जैसा घर भी बना लिया है.
जैकी श्रॉफ - जैकी श्रॉफ भी उन्हीं स्टार्स में से एक हें. जिनका बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था. लेकिन एक्टर ने खुद का यहां स्थापित की और धीर-धीरे वो बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए. बता दें कि आज एक्टर के पास करोड़ों की संपत्ति है.
सुनील शेट्टी - सुनील शेट्टी ने भी 90 के दशक में बॉलीवुड पर खूब राज किया है. लेकिन उनको भी यहां सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक्टर के पास भी करोड़ों की संपत्ति, लग्जरी गाड़ियां और आलीशान घर हैं.
अमिताभ बच्चन - अमिताभ बच्चन भी जब इंडस्ट्री में आए थे तो वो किसी को नहीं जानते थे. कई बार एक्टर ने रिजेक्शन भी झेला है. लेकिन फिर उनकी किस्मत ऐसा चमकी कि वो सदी के महानायक कहलाने लगे. बता दें कि आज उनके पास 273 करोड़ की संपत्ति है.
शाहरुख खान – शाहरुख खान ने दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय किया था. एक्टर का भी कोई गॉडफादर नहीं था. टीवी शो फौजी से वो बॉलीवुड में पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें काफी संघर्ष का सामना भी करना पड़ा. लेकिन देखते ही देखते उनको किंग ऑफ रोमांस का टैग मिल गया. बता दें कि एक्टर आज करीब 6400 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. साथ ही मुंबई में उनका आलीशान घर मन्नत है. जिसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपए है.
अक्षय कुमार - अक्षय कुमार को अपनी पहली फिल्म ‘आज’ में सिर्फ 5 सेकेंड का रोल मिला था. लेकिन आज वो बॉलीवुड के खिलाड़ी कहलाती हैं. एक्टर के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी और देश-विदेश में कई आलीशान घर है.