कोई बना एसिड अटैक सर्वाइवर...तो कोई बौना! किरदार में ढलने के लिए इन सितारों लगा दी जान
रणदीप हुड्डा – रणदीप हुड्डा अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. रणदीप ने फिल्म ‘सरबजीत’ में किरदार बखूबी निभाने के लिए 15 से 20 किलो वजन घटाया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी.
शाहरुख खान – फिल्म ‘फैन’ में शाहरुख ने ऐसा ट्रांसफोर्मेशन किया था. जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए थे. इस फिल्म में उन्होंने बोने आदमी का किरदार निभाया था.
अक्षय कुमार – इस लिस्ट में अक्षय कुमार का भी नाम शामिल है. उन्होंने फिल्म ‘2.0’ में जो किरदार निभाया था. उसका मेकअप करने में उन्हें कई घंटो का वक्त लगता था.
दीपिका पादुकोण – दीपिका पादुकोण ने ‘छपाक’ फिल्म में एक एसिड अटैक विक्टम का रोल निभाया था. इसमें उन्होंने अपने चेहरे पर ऐसा मेकअप किया था कि, चेहरा सच में जला हुआ लगा था.
अमिताभ बच्चन - इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का है. जिन्होंने ‘पा’ फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया. इस फिल्म में उन्हें प्रोगेरिया नाम का सिंड्रोम होता है.
राजकुमार राव – फिल्म ‘राब्ता’ में राजकुमार राव ने कैमियो किया था. लेकिन उनका किरदार ऐसा था जिसे देखकर कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया था.