Akshay Kumar से लेकर Amitabh Bachchan तक, ये सेलेब्स ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाते हैं करोड़ो, करते हैं धड़ाधड़ कमाई
बॉलीवुड के स्टार्स चाहे वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हों या अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), करीना कपूर (Kareena Kapoor) हो या दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इनकी जबर्दस्त फैन फॉलोविंग हैं. लोग अपने चहेते स्टार्स को देखने, जानने के लिए बेताब रहते हैं. उनकी कही बात को मानते हैं, तभी तो उनकी फिल्मों से लेकर विज्ञापनों तक को पसंद करते हैं. यही वजह है तमाम बड़ी-बड़ी कंपनियां इन स्टार्स से अपने ब्रांड का प्रचार कराती हैं. ऐसे एंडोर्समेंट के जरिए ये स्टार्स करोड़ो रुपए कमाते हैं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार सबसे महंगे स्टार्स में से एक हैं. अक्षय साल में 4-5 फिल्में करते हैं बावजूद इसके वो ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी खूब कमाते हैं. अक्षय एक विज्ञापन के लिए 5 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दीपिका पादुकोण एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए कथित तौर पर 7 से 10 करोड़ रुपए लेती हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान भी इस मामले में पीछे नहीं हैं, सलमान एक एड के लिए 4 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अक्सर अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वो एक विज्ञापन के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए लेती हैं
खबरों की माने तो किंग खान एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 4 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए तक लेते हैं.
और अब बात मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की. आमिर एक ऐसे अभिनेता है जो भले हैं साल में एक फिल्म करते हों लेकिन उनकी एक फिल्म तमाम फिल्मों पर भारी पड़ती हैं आमिर भी एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 2 करोड़ रुपए से 7 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की जबर्दस्त फैन फॉलोविंग हैं. अमिताभ बच्चन एक ब्रांड एंडोर्स करने के लिए 3 करोड़ रुपए से 8 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं.