अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ से शाहिद की ‘देवा’ तक, जल्द रिलीज होगी ये बड़े फिल्में, पहले दिन कर सकती है इतना कलेक्शन
स्काई फोर्स – बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म इसी महीने यानि 24 जनवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म पहले दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
देवा – शाहिद कपूर एक बार फिर ‘देवा’ के जरिए बड़े पर्दे पर छाने वाले हैं. फिल्म में शाहिद का धांसू अवतार नजर आएगा.
शाहिद कपूर की ये फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है. वहीं पिंकविला के अनुसार फिल्म पहले दिन 7.75 करोड़ के साथ अपना खाता खोल सकती है.
लवयापा – आमिर खान के बेटे जुनैद और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.
वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म अपने रिलीज के दिन 0.75 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.
बैडएस रवि कुमार - हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ 7 फरवरी को ही जुनैद खान की ‘लवयापा’ को टक्कर देगी. पिंकविला के अनुसार ये फिल्म पहले दिन 4.50 करोड़ का कलेक्शन करेगी.