Akshay Kumar से लेकर Salman Khan तक... जब एक्टर्स ने खोया आपा, किसी ने जड़ा थप्पड़ तो किसी ने पकड़ लिया कॉलर
अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज हुआ है. अपनी अदाकारी से लोगों को गुदगुदाने वाले अक्षय कुमार कई बार रियल लाइफ में अपना आपा खो बैठे हैं. एक बार फिल्म गब्बर की शूटिंग के दौरान उन्होंने शूटिंग एरिया में जबरन घुस रहे एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया था.
शाहरुख खान अपनी दोस्त फराह खान के पति पर ही अपना आपा खो बैठे थे. दरअसल किसी पार्टी में शिरीष कुंदर की कुछ बातों से शाहरुख इतने आहत हुए कि उन्होंने उन्हें चांटा मार दिया था.
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान भी अपने गुस्से के लिए चर्चित हैं. उनके गुस्से का शिकार उनकी पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय भी हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सलमान के हिंसक रवैये के कारण ही ऐश्वर्या उनसे अलग हो गई थीं.
गोविंदा तो अपने गुस्से के कारण कोर्ट कचहरी के चक्कर भी लगा चुके हैं. उन्होंने मनी है तो हनी है के सेट पर एक फैन को थप्पड़ मार दिया था. तब मामले ने बहुत तूल पकड़ा था.
शाहरुख और सलमान खान भी आपस में भिड़ चुके हैं. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक किसी पार्टी के दौरान दोनों के बीच बात इतनी बिगड़ी कि दोनों ने एक दूसरे का गिरेबान पकड़ लिया था. सालों तक दोनों के बीच बातचीत बंद रही थी. हालांकि अब दोनों अच्छे दोस्त हैं.