Ajay Devgn ने की थी अक्षय कुमार की ठुकराई हुई ये फिल्म, संवर गया था एक्टर का करियर
अक्षय कुमार और अजय देवगन ने एक ही समय पर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, साथ ही दोनों की दोस्ती भी काफी लंबे सालों से चलती आ रही है.
अजय की शुरुआती दो फिल्में हिट रही थीं, लेकिन साल 1993 में उनकी सारी फिल्में फ्लॉप होने लगीं, और लोगों को लगने लगा था कि उनका करियर अब खत्म हो जाएगा.
उसी समय अक्षय कुमार को फिल्म 'दिलवाले 'का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने डेट्स की कमी के चलते इस फिल्म को करने से मना कर दिया था.
अक्षय के मना करने के बाद यह फिल्म अजय देवगन को मिली और यही फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बन गई. यह फिल्म अजय देवगन के लिए किसी वरदान से कम नहीं था.
फिल्म 'दिलवाले' ने 1994 में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया , जिससे अजय का डूबता करियर फिर से चमक गया . इस फिल्म की शानदार कमाई और सफलता ने अजय को दोबारा स्टार बना दिया .
इस फिल्म में अजय के साथ सुनील शेट्टी और रवीना टंडन भी थे, और सभी को इस फिल्म से जबरदस्त फायदा मिला .
अगर अक्षय कुमार ये फिल्म के लिए हां कर देते, तो शायद अजय को ये बड़ा ऑफर नहीं मिल पाता . इसलिए अजय के करियर की सफलता में अक्षय कुमार का भी हाथ है.