करोड़ों के मालिक हैं अक्षय कुमार, मुंबई से लेकर कनाडा तक में है प्रॉपर्टी, जान लीजिए फुल डिटेल्स
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्मों के साथ साथ अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2500 करोड़ है. उनकी कमाई की बात करें तो वो एक फिल्म के लिए लगभग 60 90 करोड़ों तक चार्ज करते हैं.
इसके साथ ही वो कई ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं. एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए अक्षय कुमार मोटी रकम लेते हैं.
अक्षय कुमार के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी है. रिपोर्ट्स की माने तो उनके जुहू वाले डुपलैक्स की कीमत 80 करोड़ है. 2021 में अक्षय ने टोरंटो में एक पूरा हिल खरीदा था. इसके साथ ही उनकी कई शहरों में प्रॉपर्टी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार के पास टोरंटो में कई प्रॉपर्टीज हैं. कहा जाता है कि वहां उनका एक घर, एक बंगला और एक पहाड़ी इलाका भी है. माना जाता है कि डाउनटाउन टोरंटो में उनका अपार्टमेंट या पेंटहाउस करीब 10 करोड़ रुपये का है.
मुंबई की भागदौड़ से दूर, गोवा में अक्षय का एक फार्म हाउस भी है. ये घर गोवा के खूबसूरत बीच पर बना है. अक्षय का ये फार्म हाउस पुराने पुर्तगाली डिजाइन में बना है.
अक्षय को लग्जीरियस गाड़ियों का बहुत शौक हैं. उनके पास महंगी गाड़ियां हैं. अक्षय की कार की बात करें तो उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, रेंज रोवर वोग और पोर्श कैयेन है.