उदयपुर के स्कूल में बच्चों के साथ पूजा करते दिखे अक्षय कुमार...गर्ल्स हॉस्टल के लिए दान किए 1 करोड़ रुपए, सामने आईं तस्वीरें
दरअसल अक्षय कुमार ने ‘छोटे मियां बड़े मियां’ की रिलीज से पहले अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ की शूटिंग पूरी कर दी है.
इस फिल्म की शूटिंग अक्षय कुमार राजस्थान के उदयपुर में कर रहे हैं. वहीं शूटिंग से वक्त निकालकर एक्टर वहां के एक स्कूल में बच्चों से मिलने के लिए पहुंचे.
अक्षय कुमार ने स्कूल में पहुंचकर ना सिर्फ बच्चों से मुलाकात की बल्कि उनके साथ पूजा की और कई सारी तस्वीरें भी क्लिक करवाई.
वहीं जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार ने इस स्कूल में बने गर्ल्स हॉस्टल को दोबारा बनवाने के लिए 1 करोड़ रुपए भी दान किए. इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर एक्टर के एक फैनपेज भी दी गई है.
बात करें अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की तो इसमें एक्टर के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
इस फिल्म में अक्षय और टाइगर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. इसलिए फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.