Housefull 5 एक्टर अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्में, पूरी लिस्ट देखें यहां
अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज ने वर्ल्डवाइड 318.57 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म में करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी थे.
दूसरे नंबर पर फिल्म टॉयलेट एक प्रेंम कथा है, जिसने दुनियाभर में 311.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म में इनके साथ भूमि पेडनेकर भी थीं
तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी है. इस फिल्म ने ग्लोबली 294.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी
चौथे नंबर पर फिल्म मिशन मंगल है, जिसने दुनियाभर में 290.59 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था
पांचवें नंबर पर हाउसफुल 4 है. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 280.27 करोड़ रुपये की कमाई की थी
इन फिल्मों ने अक्षय कुमार को एक सफल सुपरस्टार के रूप में और मजबूत किया.उनकी फिल्मों की कहानियां और एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती हैं.
फिलहाल फैंस को उनकी आने वाली फिल्म हाउसफुल 5 का इंतजार है जो 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.