Housefull 5 का असली फायदा रितेश देशमुख को हुआ, Akshay Kumar नुकसान में!
अक्षय कुमार और रितेश-अभिषेक की फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कलेक्शन कर रही है.
इस फिल्म ने रिलीज के 8 दिनों के अंदर एक खास रिकॉर्ड बनाया है. और ये रिकॉर्ड फिल्म के 19 एक्टर्स में से सिर्फ 2 के नाम दर्ज हुआ है.
ये रिकॉर्ड अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के नाम दर्ज हुआ है.
दरअसल अक्षय कुमार, विक्की कौशल और रितेश देशमुख के बाद तीसरे ऐसे एक्टर बन गए हैं जिन्होंने इस साल 200 करोड़ी फिल्म दी है.
हालांकि, इस मामले में रितेश देशमुख अक्षय कुमार पर भारी पड़े हैं. हाउसफुल 5 से पहले रेड 2 ने भी 200 करोड़ के ऊपर वर्ल्डवाइड कमाई की थी.
यानी रितेश देशमुख के पास अक्षय कुमार से ज्यादा दो सौ करोड़ी फिल्में हैं. इस साल अक्षय कुमार के पास 1 तो रितेश के पास 2 ऐसी फिल्में हैं.
बता दें कि ये फिल्म करीब 350 करोड़ के बजट में बनाई गई है और इसमें 19 एक्टर्स ने एक साथ काम किया है.
नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त भी इस फिल्म में अहम किरदारों में हैं.