बीवी के सामने खुद को 'अनपढ़' मानता है ये सुपरस्टार, कहा- 'वो पढ़ने जाती हैं, मैं गधा मजदूरी करता हूं'
दरअसल क्रिकेटर शिखर धवन के टॉक शो पर पत्नी ट्विंकल के साथ पहुंचे अक्षय कुमार ने अपने करियर, लाइफस्टाइल के अलावा परिवार और रिश्तों पर भी खुलकर बात की.
इसी दौरान उन्होंने अपनी पत्नी ट्विंकल की तारीफ करते हुए कहा कि मैं लकी हूं कि मैंने सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी से शादी की, लेकिन इससे भी ज्यादा अहम ये है कि मुझे एक परफेक्ट पार्टनर मिला है.
अक्षय कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि मैं ज्यादा पढ़ नहीं पाया, मैं सिर्फ गधा मजदूरी करता हूं, वो दिमाग वाली हैं और चीजों को अलग नजरिए से देखती हैं. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के इंटेलीजेंट होने का क्रेडिट भी अपनी पत्नी ट्विंकल को ही दिया.
अक्षय कुमार ने कहा कि लाइफ में आपको सही पार्टनर मिल जाए ये सबसे अहम है. इससे आपकी जिंदगी अपने आप परफेक्ट हो जाती है. मैं भाग्यशाली हूं कि वो एक अच्छी पत्नी ही नहीं बेहतरीन मां भी हैं.
अक्षय कुमार ने ट्विंकल की तारीफ करते हुए कहा कि वो आज भी चीजों को अपने अलग नजरिए से देखती हैं. वो पचास साल की हो चुकी हैं और अभी भी उनका पढ़ाई पर फोकस है. उन्होंने मास्टर डिग्री के बाद हाल ही में अपनी पीएचडी भी पूरी कर ली है.
अक्षय ने बताया कि जब भी मैं लंदन जाता हूं पहले अपनी बेटी को कॉलेज छोड़ता हूं, फिर बेटी को और आखिर में बीवी को उसके कॉलेज छोड़कर घर आकर एक अनपढ़ की तरह पूरा दिन क्रिकेट देखता हूं. मेरी इच्छा है कि कॉलेज वापस जाऊं पर किताबें देखकर मुझे रोना आता है.
अक्षय कुमार ने शो के दौरान बताया कि बचपन से ही मेरा स्पोर्ट्स में ज्यादा इंटरेस्ट था. मेरे पैरेंट्स इस बात को समझ भी गए थे कि मैं पढ़ाई में जीरो हूं. इसलिए शायद उन्होंने मुझे खेलों की तरफ ध्यान ज्यादा देने दिया.