Guess Who: इस एक्टर ने दी थी 16 बैक टू बैक फ्लॉप...फिर भी कहलाया बॉलीवुड का सुपरस्टार, पहचाना ?
करीब तीस साल के करियर में अक्षय कुमार ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं. आज वो ना सिर्फ बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार्स में शुमार हैं. बल्कि एक से बढ़कर एक हिट फिल्म उनके खाते में दर्ज हैं.
अक्षय के हिट एक्शन और जोरदार स्टंट्स के चलते ही आज उन्हें खिलाड़ी कुमार कहा जाता है. अक्षय के ना सिर्फ लाखों करोड़ों फैन्स हैं बल्कि वो अपनी अदाकारी और एक्शन के जरिए अपनी अलग पहचान भी हासिल कर चुके हैं. पंजाब के अमृतसर में एक सरकारी अफसर के घर पैदा हुए अक्षय मार्शल आर्ट में ट्रेन्ड हैं.
बैंकॉक में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने शेफ के तौर पर भी काम किया. इसके बाद स्वदेश लौटे तो कोलकाता में ट्रैवल एजेंसी में काम शुरू किया लेकिन किस्मत उन्हें मुंबई ले आई. यहां एक फोटोग्राफर के पास काम शुरू किया. इस दौरान एक बार कुछ फोटो लेकर गोविंदा के पास गए अक्षय को गोविंदा ने कहा था कि यार तू हीरो क्यों नहीं बन जाता. आखिरकार गोविंदा के मुंह से निकली ये बात कुछ वक्त बाद सच हो गई.
काफी स्ट्रगल के बाद अक्षय कुमार को पहली फिल्म में महज कुछ सेकेंड्स का रोल मिला. फिर उन्हे फिल्म सौगंध में देखा गया. इसके बाद साल 1992 में अक्षय की अगली फिल्म खिलाड़ी बंपर हिट साबित हुई और वो इंडस्ट्री में जम गए. हर किसी की जुबान पर खिलाड़ी कुमार का नाम था.
इसके बाद अक्षय कुमार ने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, मोहरा, सबसे बड़ा खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी कई हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी और अपनी एक्टिंग और एक्शन के दम पर खुद को साबित किया.
एक वक्त ऐसा भी आया था कि अक्षय अपने करियर को लेकर बेहद निराश हो गए थे. उनकी एक के बाद एक सोलह फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. अक्षय उस दौर में निराश भी हुए लेकिन एक बार फिर उन्होंने खुद को साबित किया और आज वो इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार हैं.
अक्षय कुमार की शादी ट्विंकल खन्ना के साथ हुई है और दोनों एक खुशनुमा शादीशुदा जीवन जी रहे हैं. लेकिन इससे पहले अक्षय कुमार के लव अफेयर्स की चर्चा लगातार बॉलीवुड के गलियारों में होती रही हैं. अक्षय कुमार का नाम आयशा जुल्का, रवीना टंडन से लेकर शिल्पा शेट्टी और प्रिंयका चोपड़ा तक से जुड़ चुका है.