वो फिल्म जिसे अजय देवगन ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर शाहिद कपूर की झोली में गिरी और एक्टर ने कमाए करोड़ों
दरअसल हम बात कर रहे हैं साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ की. जिसमें शाहिद कपूर के साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से चार चांद लगाए थे.
‘पद्मावत’ में शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह का रोल निभाया था. वहीं दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रानी पद्मावती बनी थी. दोनों की जोड़ी और एक्टिंग को दर्शकों ने खासा पसंद भी किया था.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहिद से पहले ये रोल सुपरस्टार अजय देवगन को ऑफर हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने इसको करने से इनकार कर दिया.
कहा जाता है कि उस वक्त अजय देवगन अपनी दूसरी फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें फ्री डेट्स नहीं मिली. इसलिए अजय ने इस फिल्म के लिए ना कह दिया.
वहीं अजय देवगन के ना कहने के बाद ये रोल शाहिद कपूर की झोली में गिरा था. जिसे एक्टर ने पूरी शिद्दत से निभाया था. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद ने इसके लिए 10 करोड़ रुपए की मोटी फीस वसूली थी.
वहीं फिल्म में रणवीर सिंह ने खतरनाक विलेन अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाया था. इसे भी लोगों का खूब प्यार मिला था. जब ये फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई तो इसने तहलका मचा दिया था.
‘पद्मावत’ को 200 करोड़ से भी ज्यादा के बजट के साथ तैयार किया गया था. वहीं फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 546 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था.