Ajay Devgn की टॉप 5 हाईएस्ट कमाई वाली फिल्मों में किस नंबर पर है 'रेड 2'? 6 साल लगे ये मुकाम हासिल करने में
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी नई फिल्म रेड 2 के कारण चर्चा में हैं. यह फिल्म 1 मई 2025 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
अजय देवगन ने अपने 34 साल के करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्में कर ली हैं, जिसमें कॉमेडी से लेकर हॉरर, रोमांस सब तरह की फिल्में शामिल हैं, तो आइए जानते हैं उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 5 फिल्मों के बारे में.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर अजय देवगन की 100वीं फिल्म तान्हाजी:द वॉरियर है जो 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने कुल 279.55 करोड़ रुपये की कमाई की है.
दूसरे नंबर पर रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन है जो पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 268.35 करोड़ रुपये की कमाई की है.फिल्म में रणवीर सिंह, सलमान खान,अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे शामिल थे.
लिस्ट में तीसरे नंबर पर दृश्यम 2 है. यह फिल्म काफी सस्पेंस से भरी हुई है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म ने 240.54 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
चौथे नंबर पर फिल्म गोलमाल अगेन है जिसने 205.69 करोड़ रुपये का कारोबार किया . यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. इसमें अरशद वारसी,तब्बू,परिणीति चोपड़ा,श्रेयस तलपड़े,कुणाल खेमू,प्रकाश राज, जॉनी लीवर जैसे कई सितारे दिखे थे.
पांचवे नंबर पर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 है. इसकी कमाई की बात करें, तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 156 करोड़ के ऊपर कमा लिए हैं. फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर है और कमाई कर रही है. बता दें कि अजय देवगन की साल 2019 में आई टोटल धमाल पहले इस नंबर पर थी.