अजय देवगन ने जब रवीना टंडन को दे दी थी दिमाग का इलाज कराने की नसीहत, बोले- झूठी है वो...
दरअसल रवीना टंडन और अजय देवगन की लव स्टोरी काफी ज्यादा फेमस थी. साथ ही लोगों के बीच में भी इस बात की चर्चा होती रहती थी. लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को कभी भी सार्वजनिक तौर पर कुबूल नहीं किया. (Photo- Instagram)
लेकिन एक बार रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अजय देवगन ने उन्हें लव लेटर लिखे हैं और वह उन लव लेटर्स को लोगों के सामने दिखा सकती हैं. (Photo- Instagram)
जिस पर अजय देवगन रवीना टंडन पर काफी ज्यादा भड़के भी थे. साथ ही उन्होंने काफी गुस्सा भी निकाला और एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उस लड़की को साइकैटरिस्ट की जरूरत है. (Photo- Instagram)
अजय देवगन ने एक इंटरव्यू के वक्त में यह भी कहा कि रवीना टंडन झूठी है. मैं कभी भी उनके प्यार में नहीं पड़ा. जिस वजह से शायद वह इन सब झूठी बातों को फैला रही हैं. (Photo- Instagram)
अजय देवगन से इंटरव्यू में लव लेटर के बारे में पूछा गया तो वह बताते हैं कि मैंने कोई लव लेटर्स नहीं लिखे हैं. अगर सच में लिखी है तो वह प्रिंट में पब्लिश करवा दे. मैं भी देखना चाहता हूं. (Photo- Instagram)
अजय देवगन ने यह भी कहा कि रवीना टंडन और मनीषा कोइराला के साथ अगर दुनिया में आखरी काम हो तो भी मैं नहीं करना चाहूंगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं रवीना को मनोचिकित्सक के पास में ले जाने के लिए भी पूरी तरीके से तैयार हूं. (Photo- Instagram)