एक्सप्लोरर
किसी ने 21 साल तो किसी ने 46 साल छोटी एक्ट्रेस संग पर्दे पर किया रोमांस, लिस्ट के नाम जान चौंक जाएंगे
बॉलीवुड में उम्र का फासला रोमांस और एक्टिंग में बाधा नहीं बनता. कई दिग्गज कलाकारों ने अपने से काफी कम उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ रोमांटिक सीन कर दर्शकों को चौंकाया.
बॉलीवुड और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उम्र केवल एक नंबर भर है. कई बार हमने देखा है कि एक्सपेरिएंस्ड और एजिंग एक्टर अपने से कई साल छोटी एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते हैं और स्क्रीन पर दिलचस्प केमिस्ट्री पेश करते हैं. चाहे वह कुछ सीन हों या रोमांटिक पल, इन जोड़ियों ने दर्शकों को चौंकाया और लंबे समय तक चर्चा में बने रहे. यह साबित करता है कि सिनेमा में एक्टिंग और इमोशन का महत्व उम्र से कहीं ज्यादा होता है.
1/7

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह- 2019 में आई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी देखने को मिली. इस रोमांटिक कॉमेडी में अजय ने अपने से 21 साल छोटी रकुल के साथ रोमांस किया. फिल्म की कहानी भी उम्र के फासले वाले रिश्ते पर बेस्ड थी, जिससे दर्शकों के बीच यह जोड़ी चर्चा में रही.
2/7

नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन- फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन की जोड़ी ने दर्शकों को हैरान कर दिया था. इस फिल्म में दोनों के बीच कई इंटेंस सीन थे, जो काफी चर्चा में रहे. फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी और उस वक्त दोनों के बीच करीब 29 साल का उम्र का अंतर था.
3/7

शक्ति कपूर और पूनम पांडे- 2018 में आई फिल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ में शक्ति कपूर और पूनम पांडे के सीन्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में दोनों के बीच करीब 39 साल का उम्र अंतर था. फिल्म की कहानी कंट्रोवर्शियल थी, लेकिन अपने कंटेंट के चलते काफी चर्चित रही.
4/7

रजनीकांत और सोनाक्षी सिन्हा- सुपरस्टार रजनीकांत और सोनाक्षी सिन्हा फिल्म ‘लिंगा’ में साथ नजर आए थे. साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में दोनों के बीच 36 साल की उम्र का अंतर था. रजनीकांत के साथ सोनाक्षी की जोड़ी दर्शकों के लिए थोड़ी अनएक्सपेक्टेड थी, लेकिन फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को सराहा गया.
5/7

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर- फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर की जोड़ी को दर्शकों ने देखा. साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार ने अपने से 30 साल छोटी मानुषी के साथ स्क्रीन शेयर की. हालांकि फिल्म हिस्टोरिकल थी, लेकिन दोनों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों ने नोटिस किया.
6/7

ओम पुरी और मल्लिका शेरावत- दिग्गज अभिनेता ओम पुरी और ग्लैमरस एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में साथ नजर आए थे. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में दोनों के बीच कई करीबी सीन थे. दिलचस्प बात यह है कि ओम पुरी और मल्लिका की उम्र में लगभग 26 साल का फासला था.
7/7

अमिताभ बच्चन और जिया खान- 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘निशब्द’ में अमिताभ बच्चन ने अपने से 46 साल छोटी जिया खान के साथ रोमांस किया था. फिल्म में दोनों के बीच की केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियां बटोरीं. कहानी एक उम्रदराज आदमी और एक जवान लड़की के बीच इमोशनल रिश्ते को दिखाती थी, जिसने दर्शकों को चौंका दिया था.
Published at : 30 Oct 2025 04:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























