जब टूटते टूटते बचा था Ajay Devgn का घर! काजोल ने दे डाली थी छोड़कर चले जाने की धमकी, जानिए- क्या थी बड़ी वजह
अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी 90s में शुरू हुई थी. कपल की बॉन्डिंग देख कर फैंस हमेशा वंडरिंग करते हैं कि दोनों के बीच कितना कमाल का ताल मेल है. लेकिन एक बार इस ताल मेल को किसी की नजर लग गई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल और अजय देवगन के बीच बॉलीवुड की एक अन्य एक्ट्रेस को लेकर बहस हो गई थी. काजोल को उस एक्ट्रेस से अजय की नजदीकियां खल रही थीं, जिस वजह से बात इतनी बढ़ गई थी कि काजोल घर छोड़कर तक जाने लगी थीं.
तो क्या टूटते-टूटते बचा अजय देवगन का परिवार? दोनों के रिश्ते में दरार आने की वजह थी कंगना रनौत!
एक वक्त था जब अजय देवगन और कंगना रनौत ने साथ में कुछ फिल्मों में काम किया था.
इस दौरान कंगना और अजय देवगन का नाम जोड़ा जाने लगा था. इससे काजोल बहुत अफेक्ट हुई थीं.
तब काजोल ने अजय देवगन को घर छोड़ने की धमकी दे डाली थी. लेकिन अजय ने इस अफेयर की बात से साफ इनकार किया था.
न्यूज 18 के मुताबिक- अजय ने कहा था कि 'एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर्स होते हैं बिलकुल, लेकिन कई बार ये बातें बना दी जाती हैं. दो लोगों को साथ देख कर ऐसा कह दिया जाता है.'