Diwali 2025: अजय देवगन ने दिवाली पर बेटे युग और वाइफ काजोल संग की ट्विनिंग, वत्सल-इशिता के साथ मनाया जश्न
इशिता दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजय देवगन के दिवाली सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें सभी लोग ट्रेडिशनल लुक में दिखे.
दिवाली के जश्न पर बॉलीवुड के सिंघम का डैशिंग अवतार देखने को मिला. उन्होंने ब्लैक कढ़ाई वाला कुर्ता मैचिंग पायजामे के साथ पहना था.
वहीं अजय की वाइफ और एक्ट्रेस काजोल ब्लैक साड़ी में कहर ढहाती हुई नजर आई. एक्ट्रेस ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप से कंपलीट किया है.
एक फोटो में काजोल ने इशिता, वत्सल और उनकी लाडले बेटे के साथ भी पोज दिए. चारों की तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है.
वत्सल सेठ ने दिवाली के मौके पर मल्टीकलर का फ्लोरल कुर्ता पहना हुआ है. फोटो में एक्टरकाजोल के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
अजय देवगन और काजोल के बेटे युग देवगन ने भी दिवाली के दिन अपने पापा से मैच करते हुए ब्लैक कुर्ता पहना था.
इस फोटो में वत्सल सेठ देवगन फैमिली के हैंडसम बॉयज के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हैप्पी दिवाली..’
दिवाली सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों में से एक में वत्सल सेठ और इशिता दत्ता अजय देवगन की सास और दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा के साथ भी फोटो क्लिक करवाते दिखे.