Drishyam 2 Collection: दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 'दृश्यम 2' ने इन फिल्मों का पछाड़ा, जानिए लिस्ट में कौन-कौन सी मूवी शामिल?
सुपरस्टार अजय देवगन की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'दृश्यम 2' ने रिलीज के दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. दो दिन में 36 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली 'दृश्यम 2' इस साल की कई फिल्मों को पीछे छोड़कर आगे निकल गई है.
सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा इस साल की सबसे बड़ी फिल्म में से एक थी. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई और आमिर की ये फिल्म दो दिन में 18 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी.
एक्टर कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 यूं तो इस साल की सुपरहिट फिल्म रही, लेकिन 'दृश्यम 2' की तुलना में ये फिल्म पहले दो दिन में 27 करोड़ का कलेक्शन किया.
विक्रम वेधा एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की इस साल रिलीज हुई फिल्म रही. ये फिल्म रिलीज के दो दिन में 23 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही थी.
सुपरस्टार रणबीर कपूर की कमबैक फिल्म शमशेरा इस साल की असफल फिल्म की लिस्ट में शुमार है. इस फिल्म ने रिलीज के दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ की कमाई की थी.
'दृश्यम 2' से पहले अजय देवगन थैंक गॉड फिल्म में दिखे. हालांकि अजय की ये फिल्म साबित हुई और दो दिन में 14 करोड़ ही कमा सकी थी.
इस लिस्ट में सुरस्टार अक्षय कुमार की चार फिल्में शामिल है. दरअसल इस साल अक्षय की 4 फिल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं. आलम ये रहा कि अक्की इन 4 फिल्मों में से एक कोई भी दो दिन में 'दृश्यम 2' जितनी कमाई नहीं कर पाईं थी.