खूबसूरती में मां काजोल देवगन से भी आगे निकलीं बेटी निसा देवगन, ग्लैमरस तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल
ब्लैक कलर की इस हाई स्लिट ड्रेस में निसा देवगन काफी स्टनिंग दिख रही हैं. गले में गोल्डन चेन और हाथ मे ग्रीन बैग लिए वो मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.
हाई स्लिट के साथ मल्टीकलर सीक्वेंस टॉप पहने निसा बहुत स्टाइलिश दिख रही हैं. मैचिंग ब्लेजर उनके लुक को इन्हैंस कर रहा है.
साड़ी में भी निसा देवगन बेहद हसीन लगती हैं. रेड कलर की ये साड़ी और स्लीव्लेस ब्लाउज पहने वो काफी गॉर्जियस दिख रही हैं.
निसा का ये लुक इस बात का सबूत है कि ट्रेडिशनल उनपर खूब सूट करता है. इस लहंगे में वो बहुत प्यारी दिख रही हैं.
गोल्डन लहंगे में निसा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं. अपने लुक को उन्होंने हैवी जूलरी के साथ पूरा किया है.
ग्रीन कलर का ये लहंगा निसा पर काफी जच रहा है. चोकर नेकलेस और खुले बाल उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं.
डीपनेक ब्लाउज के साथ मैचिंग लहंगा और नेट का दुपट्टा पहने निसा कहर ढा रही हैं. अपने लुक को उन्होंने काफी सिंपल रखा है लेकिन फिर भी बहुत हसीन लग रही हैं.
इस बॉडीकॉन में निसा किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने लॉन्ग श्रग और माथा पट्टी पेयर की है जो बहुत प्यारी लग रही है.
पिंक कलर का ये सीक्वेन्स वाला लहंगा मानो निसा के लिए ही बना हो. लुक हो या पोज, सब कमाल लग रहा है.