जब नहाते-नहाते अजय देवगन ने साइन कर दी थी अपने करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म, दिलचस्प है किस्सा
दरअसल अजय देवगन की सबसे उम्दा फिल्मों का जब भी जिक्र आएगा तो जख्म फिल्म का नाम सबसे ऊपर होगा. इस फिल्म में शानदार काम के लिए अजय देवगन को पहला राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.
इस फिल्म को महेश भट्ट ने निर्देशित किया था और ये उनकी आखिरी फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने अपने वादे के मुताबिक फिल्म बनाना छोड़ दिया था.
इस फिल्म को लेकर खुद अजय देवगन ने एक दिलचस्प खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ये फिल्म नहाते-नहाते साइन कर ली थी.
इसे लेकर अजय देवगन ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि महेश भट्ट के साथ काम करना बहुत बढ़िया है. मैं उस वक्त हैदराबाद में शूटिंग कर रहा था. तभी मेरे कमरे के लैंडलाइन पर घंटी बजनी शुरू हो गई.
अजय के मुताबिक उस वक्त मोबाइल फोन नहीं होते थे. शावर के पास एक रिसीवर था तो मैंने फोन उठा लिया और दूसरी तरफ से आवाज आई कि महेश भट्ट बात करेंगे.
एक्टर ने कहा कि इसके बाद दूसरी तरफ से आवाज आई तो मैंने कहा कि भट्ट साहब मैं नहा रहा हूं. उन्होंने कहा सबकुछ छोड़ो मेरी बात सुनो. मैं अपनी जिंदगी की आखिरी फिल्म डायरेक्ट कर रहा हूं.
अजय ने बताया कि, इसके बाद उन्होंने कहानी सुनानी शुरू की तो मैंने कहा भट्ट साहब मैं अभी नहा रहा हूं और हां मैं ये फिल्म करूंगा. इस तरह ये फिल्म अजय की लाइफ की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी.