अजय देवगन के लिए रवीना टंडन और करिश्मा कपूर में हो गई थी हाथापाई, दोनों को छोड़ काजोल संग बसाया सिंघम ने घर
अजय देवगन और काजोल आज अपनी शादी की 23वीं सालगिरह मना रहे हैं. साल 1999 में दोनों ने खास लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लेकर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया था. (फोटो – सोशल मीडिया)
दोनों ने साथ में कई फिल्में कीं इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही इनका प्यार परवान चढ़ा और इन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन काजोल से शादी करने से पहले अजय देवगन का नाम 90 के दशक की दो हसीनाओं के साथ भी खूब जुड़ा. ये थीं रवीना टंडन और करिश्मा कपूर. (फोटो – सोशल मीडिया)
अजय देवगन ने अपने करियर के शुरुआती दौर में रवीना टंडन के साथ फिल्में की और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहीं से इनके प्यार का आगाज़ हो गया. ये एक दूसरे को डेट करने लगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
इसके बाद अजय देवगन की जिगर फिल्म आई, जिसमें अजय के साथ नजर आईं कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर. सेट पर दोनों की नज़रें मिलीं और मैगजीन में इनके प्यार की खबरें छपने लगीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और घंटों फोन पर बात करते रहते हैं. जब ये बात रवीना को पता चली तो वो काफी दुखी और नाराज हुईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस वक्त रवीना टंडन और करिश्मा कपूर एक दूसरे की जानी दुश्मन बन गई थीं और एक दूसरे से बात करना तो दूर नज़र तक मिलाना पसंद नहीं करती थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
दोनों की नफरत का आलम ये था कि मीडिया रिपोर्ट्स में छपा कि एक गाने की शूटिंग के दौरान करिश्मा और रवीना में जमकर लड़ाई हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई. (फोटो – सोशल मीडिया)
खैर, अजय देवगन ने ना तो करिश्मा को चुना और ना ही रवीना टंडन को बल्कि जिस वक्त रवीना और करिश्मा एक दूसरे संग अजय को लेकर लड़ रही थीं उस वक्त अजय काजोल संग प्यार की पींगें बढ़ा रहे थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
24 फरवरी, 1999 को अजय देवगन ने काजोल को अपना हमसफर चुना और पिछे 23 सालों से वो खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)