एक्सप्लोरर
सक्सेस के लिए टोने-टोटके पर विश्वास करते हैं ये मशहूर सेलेब्स, ऐश्वर्या-शिल्पा से शाहिद तक अपनाते हैं अजीबोगरीब चीजें
बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं जो सक्सेस पाने के लिए अंधविश्वास पर विश्वास करते हैं. इनमें कई मशहूर सेलेब्स शामिल है. आइए ऐसे ही कुछ कलाकारों पर एक नजर डालते हैं.
बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं जो अंधविश्वास पर विश्वास करते हैं. कई मशहूर सेलेब्स सफलता पाने के लिए अलग-अलग टोन-टोटके आजमाते है. कोई पहले दाएं पैर में जूता पहनता है फिर बाएं में. तो कोई किसी काम के बारे में चर्चा करने से बचता है. आइए आपको आज ऐसे ही कुछ सेलेब्स से रूबरू कराते हैं जो इस तरह की चीजों पर विश्वास करते हैं और उन्हें फॉलो भी करते हैं.
1/7

अनुपम खेर- अनुपम खेर का मानना है कि, 'फ्लाइट में यात्रा करते समय मुझे शुरुआत में डर लगता था. लेकिन काम की वजह से यात्रा करनी ही पड़ती थी. इसलिए मैंने एक्सपीरियंस किया कि ब्लू जींस और व्हाइट शर्ट में मैं खुद को शांत और अपने डर पर कंट्रोल रख पाता हूं. इसलिए मैं पिछले 29 सालों से फ्लाइट के दौरान सिर्फ सफेद शर्ट और ब्लू जींस ही पहनता हूं.'
2/7

रिमी सेन नहीं करती प्रोजेक्ट्स का खुलासा- एक्ट्रेस रिमी सेन भी अंधविश्वास पर विश्वास करती हैं. वे अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में समय से पहले किसी को नहीं बताती है. रिमी कहती हैं कि, 'अगर मैं किसी ऐसी चीज के बारे में बात करूंगी जिसके बारे में मैं बहुत उत्साहित हूं, तो फिर वैसा नहीं हो पाएगा.'
3/7

पहले दायां जूता पहनते हैं शाहिद कपूर- शाहिद कपूर बता चुके हैं कि स्कूल के दिनों से ही वे अंधविश्वास पर यकीन करते हैं. शाहिद कहते हैं कि, 'मैं हमेशा पहले दायां जूता पहनता हूं फिर बायां'. एक्टर स्कूल टाइम से इस चीज को फॉलो कर रहे हैं.
4/7

फेंगशुई पर विश्वास करती हैं शिला शेट्टी- शिल्पा शेट्टी फेंगशुई पर विश्वास करती हैं. उन्होंने फेंगशुई के मुताबिक अपने घर को रिनोवेट किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि, यह मेरी मां के गाइडेंस में किया गया.' इसके अलावा शिल्पा चीजों के बारे में पहले से बात करने से भी बचती हैं. उन्हें लगता है कि ऐसे में किसी की बुरी नजर लग सकती है.
5/7

ऐश्वर्या राय बच्चन- मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ऐश्वर्या ने पति अभिषेक बच्चन की लाइफ में पॉजिटिविटी लाने के लिए फेंगशुई मास्टर चारुहास नाइक की हेल्प ली थी. उनके कहने पर ऐश्वर्या ने अभिषेक की वैनिटी वैन नए तरीके से तैयार कराई थी.
6/7

एकता कपूर- टीवी क्वीन एकता कपूर इस तरह की चीजों पर काफी ज्यादा विश्वास करती हैं. उनके एक करीबी सूत्र की माने तो एकता कोई भी नया शो शुरू करने से पहले उसके लीड कलाकारों की कुंडली मिलाती हैं. इसके अलावा वे बुधवार के दिन किसी नए शो की शुरुआत नहीं करती हैं.
7/7

राकेश रोशन K से रखते हैं फिल्मों के नाम- मशहूर एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन भी इस तरह की चीजों पर विश्वास करते हैं. वे अपनी फिल्मों के नाम सिर्फ 'K' से ही रखते हैं.
Published at : 05 Jul 2024 08:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
क्रिकेट


























