Unconventional Onscreen Pairings: बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर्स की ये पांच जोड़ियां लगीं बेमेल, लेकिन रहीं सुपरहिट
अमिताभ बच्चन ने आर बाल्की की फिल्म चीनी कम में तबू के साथ जोड़ी बनाई थी. फिल्म में दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. ये जोड़ी दर्शकों को बेमेल लगी थी. हालांकि फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के बाद तबू और अमिताभ कभी रोमांटिक कपल के तौर पर दोबारा नहीं दिखे.
आलिया भट्ट ने रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म हाईवे में काम किया था. फिल्म के डायरेक्टर थे इम्तियाज अली. आलिया और रणदीप की जोड़ी भी दर्शकों को काफी अटपटी लगी थी. लेकिन ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी.
इरफान खान-दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म पीकू में काम किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर थे शूजीत सिरकार. फिल्म रिलीज से पहले लोगों को ये जोड़ी काफी अजीब लग रही थी, लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची तो ये उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी.
विद्या बालन ने तुम्हारी सुलू में मानव कौल के साथ काम किया था. वह फिल्म में मानव कौल की पत्नी बनी थीं. मानव कौल इस फिल्म से पहले बहुत ज्यादा लोकप्रिय नहीं थे इसलिए दर्शकों को ये जोड़ी बेमेल लगी थी. फिल्म जब पर्दे पर आई तो ना सिर्फ सुपहिट हुई बल्कि लोगों ने इस जोड़ी को खूब सराहा भी.
रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन ने करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में काम किया था. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी काफी चर्चा में रही थी. फिल्म के रिलीज से पहले और बाद भी लोगों को इस जोड़ी के बीच बॉन्डिंग कुछ खास पसंद नहीं आई थी. बावजूद इसके फिल्म हिट रही थी.