सलमान के साथ डेब्यू, ऐश्वर्या जैसी शक्ल! फिर बॉलीवुड में फ्लॉप रही ये एक्ट्रेस, जानें क्या कर रही हैं आजकल?
स्नेहा उल्लाल ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी : नो टाइम फॉर लव’ (Lucky: No Time For Love) से डेब्यू किया था.
जिसके बाद स्नेहा रातोंरात सुर्खियों में आ गई थीं और उनके लुक्स को ऐश्वर्या से कंपेयर किया जाने लगा. साथ ही लोग उन्हें ऐश की कॉपी भी कहने लगे थे.
कहा जाता है कि स्नेहा का चेहरा ऐश्वर्या राय से काफी मिलता था. इसलिए ही सलमान ने उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च किया था.
हालांकि के सलमान के साथ डेब्यू करने के बाद भी स्नेहा का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं रहा और वो पहली फिल्म के बाद गायब हो गईं.
फिर उन्हें करीब 10 साल बाद फिल्म 'इश्क बेजुबान' में देखा गया. बता दें कि बॉलीवुड के अलावा स्नेहा ने तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नेहा के फिल्मों से दूर होने के पीछे की वजह उनकी बीमारी है. जिसकी जानकारी साल 2017 में खुद एक्ट्रेस ने भी दे दी थी.
दरअसल स्नेहा को ऑटोइम्यून डिसऑर्डर नाम की बीमारी हो गई थी, जिसके चलते वो 30-40 मिनट से ज्यादा अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाती थीं.