Bachchan Family Pics: परिवार संग मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे अभिषेक, बेटी आराध्या का हाथ कसकर थामे नजर आईं ऐश्वर्या
बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को प्रोटेक्ट करने पर कई बार यूजर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) से सवाल भी करते हैं, तो कुछ उनके अपनी बेटी को लेकर प्यार की तारीफ भी करते हैं. एक बार फिर ऐश्वर्या को अपनी बेटी का हाथ कसकर थामे देखा गया है.
ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन को लेकर कितनी प्रोटेक्टिव हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. बाहर निकलते ही वह आराध्या का हाथ थाम लेती हैं.
हाल ही में बच्चन परिवार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ, जहां मां बेटी की जोड़ी मुस्कुराती हुई कैमरे में कैद हुई.
तस्वीर में अभिषेक बच्चन भी पत्नी और बेटी के साथ नजर आए. उन्होंने ग्रे स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट में अपना लुक कैजुअल रखा था.
वहीं एयरपोर्ट पर आराध्या हैरी पॉटर के टॉप और ब्लैक ट्राउजर के साथ हेयरबैंड लगाए क्यूट दिखाई दीं.
गौर करने वाली बात ये रही कि हर बार की तरह ऐश्वर्या इस बार भी अपनी बेटी को लेकर प्रोटेक्टेड नजर आईं. इस बार उन्होंने दोनों हाथों से कसकर अपनी बेटी का हाथ थाम रखा था.
ऐश्वर्या राय के लुक की बात करें तो वो इस दौरान ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप कुर्ता और ब्लैक ट्राउजर्स में काफी सिंपल और सोबर दिखीं.