Paris Fashion Week में धमाल मचाने के बाद आराध्या संग मुंबई वापस आईं ऐश्वर्या राय, मां-बेटी ने ब्लैक में की ट्विनिंग
एयरपोर्ट पर आराध्या और ऐश्वर्या दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. मां-बेटी ने ट्विनिंग की हुई थी और दोनों बहुत ही खुश नजर आ रही थीं.
आराध्या ने अपनी मां का हाथ पकड़ा हुआ था. दोनों साथ में बहुत खुश नजर आ रही थीं और पैपराजी के लिए पोज भी दिए.
बता दें ऐश्वर्या ने पेरिस फैशन वीक में धमाल मचाया है. उन्होंने रेड कलर की साटिन ड्रेस पहनी थी. जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं.
हर कोई ऐश्वर्या की तारीफ करते नहीं रुक रहा है. उनकी वॉक की वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं.
ऐश्वर्या के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो ये भी काफी स्टाइलिश था. उन्होंने ब्लैक स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी हुई थी. अपने लुक को उन्होंने सेम कलर के कोट और स्पोर्ट्स शूज से कंप्लीट किया. साथ ही उनके हाथ में लग्जरी बैग भी था.
आराध्या के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर की स्वेटशर्ट पहनी थी जिसपर पांडा बना था. उसके साथ ब्लैक पैंट और व्हाइट शूज पहने थे,
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या आखिरी बार पीएस 2 में नजर आईं थीं. उसके बाद से उन्होंने अब तक किसी फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है.