Anant Ambani की इंगेजमेंट में आराध्या बच्चन पर टिकीं सबकी निगाहें, इंडियन आउटफिट में मां ऐश्वर्या की खूबसूरती को दी टक्कर
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई सेरेमनी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों मेहमान बनकर पहुंचे थे, यहां बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय ने अपने ग्लैमर से कहर ढा दिया.
साथ में उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने भी अनारकली सूट कैरी किया था जिसमें अभिषेक बच्चन की लाडली बेटी बला सी खूबसूरत लग रही थीं.
पहली बार आराध्या ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं, उन्होंने ग्रे-कलर का शिमर अनारकली सूट पहना था, खुले बाल और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने बड़ा सा दुपट्टा कैरी किया था.
फंक्शन में सभी की नजरें आराध्या बच्चन पर टिक गईं, खूबसूरती के मामले में आराध्या मां ऐश्वर्या बच्चन को भी टक्कर देती नजर आईं.
इस पब्लिक अपीरियंस में आराध्या काफी कॉन्फिडेंट भी दिख रही थीं, वह बिना शरमाए कैमरा फेस करती दिखीं.
वहीं ऐश्वर्या ने ग्रीन कलर का आनरकली सूट पहना था जिसपर गोल्डन वर्क था, हाथ में मैचिंग क्लच बैग लिए ऐश्वर्या पैपराजी को पोज देते नजर आईं.
ऐश्वर्या ने काफी लग्जरी और क्लासी लुक कैरी किया था, खुले बालों में 'PS 1' एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं.
अंबानी फैमिली के इस ग्रैंड फंक्शन में ऐश्वर्या और आराध्या की बॉन्डिंग के भी काफी चर्चे हो रहे हैं, सोशल मीडिया पर आराध्या का ये लुक वायरल हो रहा है.