Aradhya की डिलीवरी से पहले घंटों तक लेबर पेन में तड़पी थीं Aishwarya Rai, ससुर अमिताभ बच्चन ने बोल दी थी ऐसी बात
जिसके बाद ऐश्वर्या ने आराध्या को जन्म दिया था. आराध्या के जन्म से अमिताभ बच्चन खुशी से फुले नहीं समाए थे. उन्होंने खुद जलसा के बाहर आकर मीडिया को ये खुशखबरी दी थी.
ऐश्वर्या के पास हर वो चीज है जिसकी एक आम से लेकर खास हर लड़की को ख्वाहिश होती है. लेकिन फिर भी वो पुराने तरीकों पर ज्यादा विश्वास रखती हैं.
यही वजह है कि जब ऐश्वर्या मां बनी थीं तो उन्होंंने नार्मल डिलीवरी का ही फैसला लिया था. ऐश्वर्या जब मां बनने वाली थीं तो डॉक्टर्स ने बहुत समय तक उनके लेबर पेन का इंतजार किया.
फिर भी ऐश को लेबर पेन नहीं हुआ. तब डॉक्टर्स ने सी सेक्शन की सलाह दी थी, लेकिन ऐश्वर्या ने फिर भी नॉर्मल डिलीवरी का ही फैसला लिया.
एक बार अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात का खुलासा किया था और बहु के इस फैसले की तारीफ की थी. उन्होंने बताया था कि सी सेक्शन के जमाने में ऐश ने नॉर्मल डिलीवरी का फैसला किया.
उन्होंने कहा था डॉक्टर्स ने ऐश को नॉर्मल डिलीवरी के लिए कहा था, लेकिन वो नहीं मानीं और उन्होंने नॉर्मल डिलीवरी के लिए कहा.
जिसके 3 घंटे बाद ऐश को लेबर पेन शुरु हुआ था और एक्ट्रेस 3 घंटे तक लेबर पेन से तड़पती रहीं, लेकिन वो अपने नॉर्मल डिलीवरी के फैसले पर टिकी रहीं.