भाभी ऐश्वर्या राय या ननद श्वेता बच्चन, स्टाइल के मामले में कौन है सबसे आगे? तस्वीरें देख खुद कर लीजिए डिसाइड
मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय भले अभी फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश लुक्स से हसीना फैंस को खूब इंप्रेस करती हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं और उनकी तस्वीरें देख हर बार अपना दिल हार बैठते हैं.
बॉलीवुड की ये डीवा इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही आउटफिट में कहर ढाती हैं. रेड कार्पेट हो या कोई भी इवेंट हसीना ने हमेशा ही अपने स्टाइलिश अवतार से लाइमलाइट अपने नाम किया है. इस वाइट साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कंट्रास्टिंग ज्वैलरी कैरी किया है. ग्लौसी मेकअप में उनका ये अंदाज काफी हसीन नजर आ रहा है.
इस सुर्ख लाल डिजाइनर सूट में ऐश्वर्या राय की खूबसूरती देख आप अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे. चेहरे पर सटल और आंखों में स्मोकी आइ मेकअप के साथ अभिनेत्री हुस्न की मल्लिका लग रही हैं. उन्हें खुले बालों के साथ अपना ये लुक कंप्लीट किया है. अक्सर ही मिस वर्ल्ड अपने इन ट्रेडीशनल लुक्स के जरिए फैंस को अपना मुरीद बना लेती हैं.
इस पिंक आउटफिट में एक्ट्रेस का लुक बिल्कुल लेडी बॉस की तरह लग रहा है. अपने इस वाइब्रेंट आउटफिट लुक को ऐश्वर्या राय ने सटल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. खुले बालों में ऐश्वर्या राय काफी क्लासी लग रही हैं.
इस आइवरी हैवी डिजाइनर अनारकली सूट में ऐश्वर्या राय का लुक देख आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. उनका ये क्लासिक इंडियन अटायर नेटीजन से खूब तारीफे बटोर रहा है. 51 की उम्र में मिस वर्ल्ड की इन्हीं अदाओं पर फैंस अपनी जान छिड़कते हैं.
बात करें श्वेता बच्चन की तो वो भी स्टाइल के मामले में अपनी भाभी को कांटे की टक्कर देती हैं. कई बार सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन की लाडली ने अपने स्टाइलिश अवतार से पूरी स्पॉटलाइट अपने नाम कर ली हैं. भले श्वेता बच्चन बॉलीवुड की एक्ट्रेस नहीं हैं लेकिन उनका फैशन सेंस कई डीवाज को टक्कर दे सकता है.
कई बार पब्लिक इवेंट्स में बच्चन खानदान की बेटी ने अपने स्टाइलिश आउटफिट्स इस तरह से फ्लॉन्ट किए हैं कि सभी की निगाहे बस श्वेता बच्चन के ऊपर जा के टिक गई. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में ऐश्वर्या राय की ननद कहर ढाती हैं.
अक्सर श्वेता बच्चन अपने आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं. उनका हर लुक फैंस के लिए फैशन स्टेटमेंट बन जाता है. कई बार उन्होंने अपने इन स्टाइलिश लुक्स से ये साबित किया है कि फैशन के मामले में वो भी किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं.
अपने इस ऑर्गेंजा सिल्क लहंगे के साथ हसीना ने स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया है. माथे पर बिंदी लगाए सॉफ्ट मेकअप के साथ उन्होंने अपना ये लुक पूरा किया है. श्वेता बच्चन के इस यूनिक ब्लाउज डिजाइन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.
बिग बी की लाडली इस पिंकिश रेड लहंगे में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. अपने इस प्लेट्स स्टाइल लहंगे को हसीना ने पिंक ट्यूब ब्लाउज के साथ कैरी किया है. कंट्रास्टिंग कलर के नेकपीस के साथ उन्होंने अपना ये लुक पूरा किया.