प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ते वजन की वजह से लोगों ने कही थीं भद्दी बातें, छलका Aishwarya Rai Bachahan का दर्द
ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2011 में बेटी अराध्या को जन्म दिया था. बेबी होने के बाद एक्ट्रेस ने वेट गेन कर लिया था.
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की एक तस्वीर वायरल हो गई थी जिसमें वह प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार अपने फैंस को वेट गेन फोटो में नजर आई थीं.
उस वक्त कई लोगों ने उन्हें उनके वेट के लिए ट्रोल किया था. ये काफी हैरान कर देने वाली बात थी कि एक एक्ट्रेस के लिए प्रेग्नेंसी के बाद वेट गेन करना आम बात क्यों नहीं हो सकती?
ऐश्वर्य़ा चबी चीक्स में नजर आई थीं, इस दौरान उन्हें कई भद्दे कमेंट्स भी किए गए. हालांकि ऐश्वर्या पर इसका जरा भी असर नहीं पड़ा.
ऐश्वर्य़ा कई बार वेट गेन होने के बाद भी पब्लिकली अपीयर होती रहीं. ऐश्वर्य़ा का मानना है कि ये प्राकृतिक था इसमें कैसा शर्माना. वहीं ऐश के फैंस भी सपोर्ट में आए थे कि वे अभी अपनी और अपने बेबी की हेल्थ का ध्यान रखेंगी न कि स्लिम होने की प्रक्रिया से गुजरेंगी.
हालांकि शुरुआत में ऐश को अनकंफर्टेबल किया गया था जिसको लेकर उन्होंने कहा था कि वह पहले तो कहीं छिप जाना चाहती थीं. लेकिन बाद में उन्होंने बाद में कॉन्फिडेंस के साथ नेशनल इंटरनेशनल अपीयरेंस भी देने शुरू कर दिए.
उन्होंने कहा था कि कुछ वक्त बाद उन्हें ट्रोलिंग से फर्क पड़ना बंद हो गया था. वे ये सब निगेटिविटी को इग्नोर करना जान गई थीं.