जब Aishwarya Rai ने खोला था अभिषेक बच्चन संग खुशहाल शादी का सीक्रेट, ये बताया था कारण
ऐश्वर्या राय बच्चन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीत बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन संग शादी की है. अभिषेक और ऐश्वर्या की एक बेटी है. बेटी का नाम इस कपल ने आराध्या बच्चन रखा है.
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के चर्चित कपल्स हैं. दोनों ने 9 फिल्मों में साथ काम किया है. अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की सबसे सफल फिल्में ऐश्वर्या के साथ ही की हैं.
दोनों ने 20 अप्रैल 2007 को अक्षय तृतीया के दिन धूमधाम से शादी रचाई थी. शादी के बाद ऐश्वर्या ने फिल्मों में अपनी सक्रियता घटा दी. वह अभिषेक के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं.
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने अपनी खुशहाल मैरिड लाइफ का सीक्रेट शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि उनकी हंसती खेलती शादीशुदा जिंदगी का सीक्रेट क्या है.
ऐश्वर्या ने उस इंटरव्यू में बताया था कि, 'मुझे लगता है कि, हम हर तरह से जीवन जीते हैं, जो जीवन जीने का बेस्ट तरीका है.'
ऐश्वर्या ने अभिषेक के साथ अपनी बॉन्डिंग पर कहा था कि हम अपने रिश्ते में कभी बच्चे बन जाते हैं, तो कभी वयस्क बन जाते हैं और हम उसमें एक बहुत ही उचित संतुलन रखते हैं.